सोनभद्र/दिनांक 02 दिसम्बर, 2019। मुख्य चिकित्साधिकारी,सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान 2019 का शुभारम्भ आज 02 दिसम्बर, 2019 को नगरीय प्रा0स्वा0केन्द्र, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में स्थापित बूथ पर डा0 सलील श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नवजात बच्चों को टीका दिया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) डा0 बी0 के0 अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रेमनाथ, चिकित्साधिकारी डा0 जे0पी0 सिंह एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) डा0 बी0 के0 अग्रवाल ने ने बताया कि 0-2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण 02 से 12 दिसम्बर,2019 तक सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बच्चों का समय से सम्पूर्ण टीकाकरण कराना आवश्यक है। जो बच्चे किसी भी कारण से पूरे टीके नहीं लगवा पाते है उनके लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष एक अतिरिक्त अवसर है जब हम उन्हें छूटे हुए टीके लगाकर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान कर सकते है।