
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र ) रिहन्द परियोजना के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा सोमवार की दोपहर स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत बल के आवासीय परिसर में साफ सफाई की गई। ततपश्चात बल के जवानों द्वारा एक विशाल रैली निकाल कर सीआईएसएफ कालोनी से स्वागत गेट तक लोगो को स्वच्छता के प्रति सन्देश दिया गया। इस अवसर पर सहायक समादेष्टा सुशील कुमार ने लोगो को कहा की स्वच्छता ही आम जन जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए क्यों कि स्वच्छता से बीमारी को दूर भगाया जा सकता । उन्हों ने आगे कहा कि स्वच्छता अभियान को शहर से गाँवो तक चला कर आम लोगों को जागरूक करने की जरूरत है जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति सचेत रहते हुए

गली , सड़क , परिसर सहित अपने आवास के आस पास की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए अभियान को गति दे सके। इस अवसर पर निरीक्षक बी विश्वास , उप निरीक्षक अभिषेक कुमार , हेडकांस्टेविल अंजन कुमार , वीरेंद्र कुमार, सहित सीआईएसएफ के दर्जनों जवान उपस्थिति रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal