सोनभद्र। पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक प्रदेश सचिव संजीव कुमार उर्फ काकू सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें सोनभद्र में पर्यटन की आवश्यकताओं को देखते हुए इस विषय पर विचार विमर्श किया गया ! इस अवसर पर संगठन प्रमुख एडवोकेट पवन कुमार सिंह ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य सोनभद्र जिले को विकसित करके पर्यटन की संभावनाओं का द्वार खुला है बस उसे विकसित करने का सरकार द्वारा प्रयास किया जाना चाहिए आगे कहा कि चार राज्यों बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश से घिरा प्रदेश का सोनभद्र पर प्रकृति की असीम अनुकंपा है। यहां पर जलप्रपात किला जंगल नदी फॉसिल्स पार्क आदि प्रकृति की अनमोल धरोहर मिला हुआ है यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं है। जिसे विकसित करने के लिए केंद्र तथा प्रदेश की सरकार से मांग की जाएगी आदिवासी बाहुल्य सोनभद्र को विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंच सके !
राष्ट्रीय सचिव- पंकज कुमार यादव एडवोकेट ने कहा कि सलखन स्थित लाखों वर्ष पुराना जीवाश्म पार्क है जिसे देखने के लिए देश विदेश के लोग आते है। उन्होंने धार्मिक स्थल अमिला धाम, कुड़ारी देवी, बाबा मक्षेन्द्र नाथ , विजयगढ़ किला ,शिवद्वार मंदिर आदि आदि हैं इसे अविलंब विकसित किया जाए जिससे रोजगार तथा पर्यटन पर लोगों का ध्यान आकृष्ट हो! कार्यक्रम का संचालन – जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश चौबे उर्फ राजू चौबे ने किया ! इस अवसर पर नवीन कुमार पांडे एडवोकेट ,कृष्ण कुमार मिश्रा, विनय कुमार मिश्रा, नेतराज पटेल, प्रदीप चौहान ,श्याम दास विश्वकर्मा, प्रेम नारायण प्रसाद, ललित चौबे ,विकास त्रिपाठी, दीप नारायण पटेल ,धनंजय कुमार, कमल भाई ,सलीम कुरैशी, मुन्ना जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे ! प्रेषक – संजीव कुमार उर्फ काकू सिंह प्रदेश सचिव पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा