बीआरडी पीजी कालेज दुद्धी का छात्रसंघ निर्वाचन कक्ष हुआ सील, मतों की होगी रिकॉउंटिंग।

समर जायसवाल –

दुद्धी। अपना दल एस छात्रमंच के प्रदेश सचिव राहुल प्रताप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में छात्रनेता दोपहर साढ़े 3 बजे भाऊ राव देवरस पीजी कालेज पहुँच गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे और धरने पर बैठ गए।प्रदेश सचिव राहुल प्रताप सिंह संग छात्रनेताओं का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन ने चुनाव में काउंटिंग में धांधली किया है।श्री सिंह का कहना था कि छात्रसंघ चुनाव में जब 939 ही मत पड़े तो अलग अलग पदों पर पड़े मतों की संख्या का जोड़ ज्यादा कैसे है।जब उन्हें मामले की जानकारी हुई तो वे काउंटिंग को संदिग्ध मानते हुए कालेज पहुँचे है।उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में 1697 मतों के सापेक्ष 55.33 ℅ 939 मत पड़े थे और अलग अलग प्रत्याशियों के मतों के योग करने में अधिकतम कुल 946 मत आ रहे है।उन्होंने कहा कि जब तक मामले में पुनिरिक्षण ना कर लिया जाए तब तक महाविद्यालय के निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा को निरस्त कर दी जाए।जब पुनिरिक्षण हो जाये और छात्र संतुष्ट हो जाये तो जीते प्रत्याशियों की

घोषणा की जाए।मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने छात्रनेताओं को समझाने का पुरजोर प्रयास किया लेकिन छात्रनेता मांग पर अड़े रहे।अंत में छात्रनेताओं ने अपनी मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।इस मांग पर प्राचार्य श्री मजूमदार ने जब रिकॉउंटिंग व पुनिरिक्षण का आश्वाशन दिया। छात्रनेताओं के मांग के अनुसार मतपेटिका रखे स्ट्रांग रूम को प्रत्याशियों व पुलिस की मौजूदगी में सील किया गया।तब जाकर छात्रनेता वहां से हटे।इस मौके पर परमजीत सिंह ,विशाल जायसवाल, नीरज शर्मा , गौरव अग्रहरि , कुंदन कुमार ,वीरेंद्र कुमार , राजू शर्मा, राजीव नयन ,शिवम केशरी ,लालबहादुर ,सतेंद्र कुमार ,राहुल कुमार के साथ दर्जनों छात्र मौजूद रहें।
अद एस के प्रदेश सचिव राहुल प्रताप सिंह ने बताया कि अपना दल एस से सत्यम सोनी अध्यक्ष प्रत्याशी ,राहुल कुमार उपाध्यक्ष विजयी ,महामंत्री सतेंद्र कुमार,पुस्तकालय मंत्री आशमा बानो विजयी, कला संकाय नाजरा खातून,विज्ञान संकाय लल्लन सिंह विजयी ,वाणिज्य संकाय अमरजीत को चुनाव में उतारा गया था।

Translate »