घोरावल (सोनभद्र): ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को पत्रकार अमरेश चंद्र के आवास पर आयोजित किया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष सुधाकर मिश्रा और कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश पाठक की देख रेख में आहूत की गई इस बैठक में घोरावल तहसील इकाई का गठन किया गया। और सांगठनिक विषयों पर चर्चा की गई।बैठक में सर्वसम्मति से इनामुलहक अंसारी को तहसील इकाई का अध्यक्ष चुना गया।अनुराग कुमार पांडेय और विजय कुमार अग्रहरि को उपाध्यक्ष। अभिषेक गुप्ता को महासचिव और राजकुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर राजेंद्र कुमार अग्रवाल,अमरेश चंद्र,वीरेंद्र कुमार गुप्ता को मनोनीत किया गया।इस अवसर पर सुधाकर मिश्रा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है।जो सच्चाई को देश व समाज के समक्ष रखता है।समाज में निरंतर हो रहे परिवर्तनों और पत्रकारों की सुरक्षा व हितों के मद्देनजर हमें संगठित होकर रहना बेहद जरूरी है।इसके साथ ही हम सब को एक सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए लोकहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देना चाहिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal