सोनभद्र।बहुचर्चित रेनुकूट चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू की सनसनीखेज हत्या काण्ड का खुलाशा पच्चीस हजार इनामीया शूटर गिरफ्तार।
कारित घटना
बताते चले कि दिनांक 30.09.2019 को रात्रि करीब 22.00 बजे रेनुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र स्व0 हनुमान सिंह नि0 हनुमान कटरा रेनुकूट की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 180/19 धारा-147,148,149,302,120बी,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था । थाना प्रभारी पिपरी द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अज्ञात अभियुक्तों के शिनाख्त हेतु प्रयास किया गया, परन्तु स्थानीय लोग पहचान न कर सके। इस नृशन्स हत्या में सम्मिलित अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा विशिष्ट निर्देश दिये गये ।
अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी-पिपरी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा के स्वाट टीम व सर्विलांस तथा प्रभारी निरीक्षक पिपरी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा पतारसी व सुरागरसी कर फलप्रद सूचना का संकलन कर घटना में संलिप्त अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा इसी क्रम में गिरफ्तारी हेतु शेष 25000/रू0 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त कुमार सौरभ उर्फ लव सिंह को कल दिनांक 30.11.2019 समय करीब 17.00 बजे मुखबीर की सूचना पर ग्राम-पिपरा थाना मोहनिया जनपद-कैमुर, भभुआ, बिहार से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलहा मय दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । पूछताछ के के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि सासाराम जेल में बन्द एक हमारे रिश्तेदार के माध्यम से अभियुक्त जमुना सिंह आये थे तथा उन्होने उक्त घटना कारित करने के लिए कहा तो मैने अपने दोस्त तथा घटना कारित में सह अभियुक्त शुधांशु सिंह, रवि सिंह, ब्रकेश उर्फ बुलेट तथा गांधी यादव से बात करके रेनुकूट आकर घटना कारित कर हम लोग फरार हो गये। इसके ऐवज में अभियुक्त जमुना सिंह व अभि0 बृजेश सिंह द्वारा हम लोगों को 05 लाख रुपया देने के लिये कहा गया था। विवरण अभियुक्त व बरामदगी निम्नवत् है। विवरण अभियुक्त व बरामदी निम्नवत् हैः-
अभियुक्त का नाम पता:-
कुमार सौरभ उर्फ लव सिंह पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम पोस्ट बारे थाना भाभुआ जनपद कैमुर बिहार।
अपराधिक इतिहास:-
01. मु0अ0सं0 97/2017 धारा-25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधि0 थाना नासीरीगंज राजपुरा रोहतास बिहार।
02. मु0अ0सं0 180/2019 धारा-34,109,114,201,147,148,149,302,120बी,506 भादवि व 3/25/27 शस्त्र अधि0 एवं 3/25 शस्त्र अधि0 थाना पिपरी, सोनभद्र ।
03. मु0अ0सं0 193/2019 धारा-307 भादवि व 3/25/27 शस्त्र अधि0 थाना पिपरी सोनभद्र।
बरामदगी:-
01. देशी तमंचा 315 बोर – एक अदद। (आला कत्ल)
02. जिन्दा कारतूस 315 बोर – दो अदद।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
01. निरीक्षक बृजेश सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र।
02. प्रभारी निरीक्षक अभय नरायण तिवारी थाना पिपरी जनपद सोनभद्र मय हमराह।
03. हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय, का0 जितेन्द्र यादव, का0 रितेश पटेल स्वाट टीम जनपद सोनभद्र।
04. का0 सौरभ राय, का0 दिलीप कुमार कश्यप, का0 अमित कुमार सिंह, का0 प्रकाश सिंह, का0रितिक सिंह सर्विलान्स सेल, अपराध शाखा, सोनभद्र।