हाथियों का झुंड पहुंचा मध्यप्रदेश की सीमा के पास वन विभाग ने ली राहत की सांस

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) शुक्रवार की रात म्योरपुर वन रेंज से वापस रिहंद जलाशय को पार कर जरहा रेंज के पर्वतवा टोले में जंगली हाथियों के झुंड के पहुंच जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था वन विभाग की टीम पूरे दिन गांव में डेरा जमाएं बैठी।बीती रात हाथियों के झुंड को वन विभाग की टीम ने खदेड़ना शुरू किया और वन विभाग की टीम हाथियों को मध्यप्रदेश के जंगलों तक ले जाने में कामयाब हो गयी। हाथियों का झुंड मध्यप्रदेश की सीमा पर पहुंचते ही वन विभाग सहित ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।गौरतलब हो की विगत दो महीनों से छतीसगढ़ के जंगलों से भटक कर आये हाथियों के झुंड ने बभनी रेंज,जरहा रेंज,म्योरपुर रेंज में ग्रामीणों के घरों व खेतो में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया था।

Translate »