
वैनी/ सोनभद्र( सुनील शुक्ला )
रायपुर थाना क्षेत्र से इन दिनों पशु तस्करी का धंधा सक्रिय हो गया है। बतादें कि चोरी चूप्पे पशु तस्करी का धंधा काफी वर्षों से चल रहा था। लेकिन चार पांच महीने से खुलेआम पशु तस्करी का धंधा बहुत तेज चल रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार के भोर चार पाच बजे के लगभग दर्जनो की संख्या में पशुओं से लदी पिकअप फराटा मारते हुए रावटरसगंज खलियारी मार्ग मेन रोड थाना पन्नुगंज के तरफ से आ रही थी और रायपुर थाने के तरफ जा रही थी। जिसे देख ग्रामीणो ने तत्काल रायपुर पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल चौखडा बन रेंज के पास घेराबंदी कर काटा बिछा दिया। जिसमे एक पिकअप काटा धसने से पंच्चर हो गई जिसे देख पशु तस्कर गाड़ी को भगाते हुए मेन रोड से होते हुए आमडिह गाव के तरफ भाग रहे थे तभी पुलिस को देख पशु तस्कर पिकअप छोड़ फरार हो गए। जिसे पुलिस ने पशुओं से लदा पिकअप को थाने लाकर कार्रवाई करते हुए पशुओं को ग्रामीणों को देखरेख के लिए सुपुर्द कर दिया।बतादे की रायपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीणो ने कई बार पशु तस्करी को लेकर बिरोध प्रदर्शन भी किया हैं । लेकिन पुलिस प्रशासन आख बंद कर सोई रहती हैं। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार बताया गया कि सोनभद्र जिला के

रावटरसगंज में पशु तस्कर रह कर अपना जाल इतना बिछा दिया है कि थाना करमा, रावटरसगंज थाना पन्नुगंज व रायपुर होते हुए रात के 10/11 बजे से शुरू होकर सुबह छः सात बजे तक फराटा मारते हुए पशुओं से लदा दर्जनो के संख्या में पिकअप इस समय पन्नुगंज व रायपुर थाना क्षेत्र से होते हुए बिहार जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal