बनवासी सेवा आश्रम के आरोग्य केंद्र पर स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

म्योरपुर सोनभद्र विकास अग्रहरि/पंकज सिंह

बनवासी सेवा आश्रम परिसर स्थित आरोग्य केंद्र में शुक्रवार चोपन दुधी, म्योरपुर, बभनी ब्लॉक के 70 गांव लगभग 600 हड्डी,सांस और सुगर के मरीजो की जांच दिल्ली से आये चिकित्सको ने एक विशेष बी एम ड़ी मशीन से की और लोगो को मुफ्त में दवाओं का वितरण भी किया गया।आरोग्य केंद्र की संचालिका डॉ विभा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 21 साल से लेकर बुजुर्गों तक कि जांच की गई।इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्या को समझना और लोगो को बीमारियों से बचने के लिए जागरूक करना था।बताया कि अभी बीमारियों के अलग अलग रोगियों की समरी तैयार की जा रही है।इसके बाद ज्यादा परेशानी वाले गांव में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा।म्योरपुर सी एच सी अधीक्षक डॉ फिरोज अबेद्दीन ने बताया कि क्षेत्र के बीमारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महत्वपूर्ण रहा।इससे लोगो मे जागरूता आएगा। मौके पर आश्रम के प्रबंधक विमल भाई , देवनाथ भाई, गंगा राम,रेखा शर्मा,बिन्दू, दयाशंकर,चांदतारा, समेत अन्य लोग शामिल रहे।

फ़ोटो बनवासी सेवा आश्रम के आरोग्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित मरीज

Translate »