जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से वास्तु अनुसार लगाएं पेड़- पौधे……

जीवन मंत्र । जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से वास्तु अनुसार लगाएं पेड़- पौधे……

घर में पेड़ लगाने से हरियाली आती है और घर में रहने वाले लोग हमेशा स्‍वस्‍थ्‍य रहते हैं लेकिन कई बार आपके द्वारा लगाये गये पेड़ अच्‍छे परिणाम नहीं देते क्योंकि उनमें वास्तु दोष होता है। तो आइए जानें वास्तु दोष कैसे दूर करें- – घर की पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ लगा हो तो इससे घर में भय और निर्धनता आती है।
– घर की पूर्व दिशा में बरगद का पेड़ होने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है।
– घर के अग्निकोण में अनार का पेड़ हो तो सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है मगर इस दिशा में वट, पीपल, पाकड़ और गूलर का पेड़ होने से पीड़ादायक और मृत्युतुल्य कष्ट झेलना पड़ता है।
– घर की दक्षिण दिशा में पाकड़ और कांटेदार पेड़ होने से घर में रोग पनपते है।
– घर की दक्षिण दिशा में गूलर का पेड़ शुभ फलदायक होता है।
– घर के पिछवाड़े या दक्षिण की ओर फलदार वृक्ष शुभ होते हैं।
– घर के उत्तर में गूलर और नींबू का पेड़ होने से आंखों संबंधित बीमारीयां होती है।
– पूर्व और उत्तर दिशा में फलदार पेड़ लगाने से संतान पीड़ा अथवा बुद्धि नाश होता है।
– तुलसी का पौधा घर की पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं।
– घर के दक्षिण में तुलसी का पौधा कठोर यातना देता है।

Translate »