समर जायसवाल

दुद्धी ।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज में रविवार एक दिसम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है ।चुनाव के पूर्व उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक अभयनाथ त्रिपाठी,सीओ संजय वर्मा,प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने कॉलेज में पहुंचकर ।छात्रसंघ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनाव आचार्य संहिता का पाठ पढ़ाया ।चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रत्याशियों से गहन मन्त्रणा किया गया ।छात्रसंघ चुनाव किसी प्रकार का उपद्रव किया गया तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।मुख्य चुनाव अधिकारी मिथिलेश कुमार गौतम ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में 1697 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।सहायक चुनाव अधिकारी डॉ विवेकानंद ,डॉ ओम शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि कॉलेज में मतदान के लिए पांच बूथ बनाएं गए है ।मतदान एक दिसम्बर रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा ।शाम चार बजे से मतों की गिनती शुरू होगा ।उसके बाद जीते प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी । तत्पश्चात जीते प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता का शपथ दिलाया जाएगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal