शक्तिनगर।विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय शक्ति नगर सोनभद्र का द्वि दिवसीय निरीक्षण प्रांतीय योजना के अनुसार संपन्न हुआ। निरीक्षक के रूप में ब्रजकिशोर मणि त्रिपाठी प्रधानाचार्य राजाराम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नारायणपुर सुल्तानपुर एवं नरसिंह नारायण सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर गभडिया सुल्तानपुर तथा कार्यालय प्रमुख चिंतामणि मिश्र सुल्तानपुर विद्यालय के उपस्थित रहे। निरीक्षण वंदना सभा से लेकर वंदे मातरम के संपूर्ण गतिविधियों का सूक्ष्म अवलोकन किया निरीक्षक बंधुओं द्वारा कक्षा शिक्षण का अवलोकन करते हुए विभिन्न सुझाव आचार्य बंधुओं को प्रदान किया गया। जहां विद्यालय के शिक्षण और अनेक गतिविधियों का निरीक्षण किया गया वहीं कार्यालय के अभिलेखों शिशु लेखा, आचार्य लेखा और अर्थ लेखा का गहन निरीक्षण चिंतामणि जी के द्वारा किया गया। तीनों बंधुओं ने अपने बहुमूल्य सुझाव देकर भैया बहनो केसर्वांगीण विकास करने में मील का पत्थर स्थापित किया। निरीक्षक बन्धुओं ने कहा कि आचार्य वन्धुओं को सतत चैतन्य रहने की आवश्यकता है। स्वाध्याय, स्वास्थ्य स्वावलंबन और शिक्षा के प्रति सदैव सतर्क रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार उपाध्याय ने निरीक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। उक्त सूचना विद्यालय के सूचना प्रभारी आचार्य सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने दिया।