प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया हंडिया विकासखंड कार्यालय पर स्वास्थ्य टीम के द्वारा दिव्यांग का प्रमाण पत्र निर्गत शिविर का आयोजन आज शनिवार को किया गया जिसमें सैकड़ों से ज्यादा दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया गया डॉक्टर आर सी पटेल ऑर्थो सर्जन सीएचसी ऊपरदहा से बात करने पर उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत से लेकर 100% तक दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया जा रहा है जिसकी जो एबिलिटी है उसके हिसाब से उसे प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।
आज शिविर में डॉ आर सी पटेल ऑर्थो सर्जन सीएससी ऊपरदहा जीशान अनवर मानसिक रोगी सीएमओ ऑफिस इलाहाबाद शीतांशु शुक्ला आंख स्पेशलिस्ट और डॉक्टर डीके त्रिपाठी कान नाक गला विशेषज्ञ और शिरीष गुप्ता खंड विकास अधिकारी हंडिया प्रयागराज जी के बाजपेई मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज प्रेम रंजन सिंह मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी जिलाधिकारी प्रयागराज समेत सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी रहे दिव्यांग का प्रमाण पत्र पाकर जहां दिव्यांगों के चेहरे खिले हुए थे वही ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण नंबर न लगने से कुछ दिव्यांग निराश भी नजर आ रहे थे