
नवम्बर माह में एनसीएल से 6 अधिकारी एवं 51 कर्मचारी की सेवानिवृत्ति
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) परिवार ने नवम्बर में सेवानिवृत्त हो रहे अपने 6 अधिकारियों एवं 51 कर्मचारियों के सम्मान में शनिवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। कंपनी मुख्यालय से सेवानिवृत्त हुए कार्यालय अधीक्षक श्री मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक फोरमैन वीरेंद्र नाथ तिवारी एवं कुक दीवान राम के सम्मान में आयोजित समारोह में एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी. के. सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक(तकनीकी/संचालन) गुणाधर पाण्डेय व निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) एन. एन. ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
कंपनी मुख्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने कहा कि अपने कर्मियों के मेहनत, समर्पित योगदान एवं अपनत्व बोध की बदौलत ही आज एनसीएल कामयाबी के मौजूदा शिखर तक पहुंच पाई है और कंपनी को एक नई पहचान मिली है। सेवानिवृत्त सहयोगियों की कार्यशैली एवं विभिन्न क्षेत्रों में योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने एनसीएल प्रबंधन की ओर से उनकी सेवाओं के प्रति आभार जताया।
निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय ने सेवानिवृत्त सहयोगियों के अमूल्य योगदान से कंपनी के 100 मिलियन टन पर पहुँचने की बात कही।
निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) एन.एन. ठाकुर ने सेवानिवृत्त सहयोगियों को जीवन की आगामी पारी की विशेष शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में एक-दूसरे के सहयोग के प्रति तत्पर रहने की बात कही। साथ ही, सेवानिवृत्ति के पश्चात् प्राप्त होने वाले धन के प्रबंधन का मंत्र भी उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों को दिया।
सेवानिवृत्त सहयोगियों ने भी कार्यक्रम में अपनी-अपनी सेवाओं से जुड़े संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधकगण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत्त सहयोगियों से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए।
कंपनी के सभी कोयला क्षेत्रों में भी सेवानिवृत्त सहयोगियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal