कनहर परियोजना के मजदूरों के हितों के लिए डीएलसी ने बुलाई वार्ता

समर जायसवाल –

श्रम बंधु दिनकर कपूर के पत्रक पर हुई कार्यवाही
6 दिसम्बर को कनहर के प्रोजेक्ट मैनेजर को किया तलब

दुद्धी।निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना में कार्यरत श्रमिकों की जीवन सुरक्षा व श्रम अधिकारों के सम्बंध में अपर श्रमायुक्त विध्यांचल मण्ड़ल को श्रम बंधु व वर्कर्स फ्रंट के प्रदेष अध्यक्ष दिनकर कपूर द्वारा भेजे पत्रक पर अपर श्रमायुक्त ने परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर को 6 दिसम्बर को अपने कार्यालय पर तलब किया है। अपर श्रमायुक्त को भेजे पत्रक में दिनकर कपूर ने अपर श्रमायुक्त के संज्ञान में कनहर सिंचाई परियोजना में कार्यरत श्रमिकों के जीवन सुरक्षा के महत्वपूर्ण सवाल को लाते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में परियोजना गयी जांच टीम ने मजदूरों से भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में उनके पंजीकरण और उ0 प्र0 सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत मिलने वाले हितलाभों के बारे में जानकारी ली तो अधिकांष मजदूरों ने बताया कि उनका पंजीकरण नहीं हुआ है। यहीं नहीं वहां श्रमिकों ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया जाता है। इसके अतिरिक्त रोजगार कार्ड, बोनस, वेतन पर्ची, हाजरी कार्ड भी किसी मजदूर को प्राप्त नहीं है। हालत इतनी बुरी है कि इतनी बड़ी निर्माणधीन परियोजना में प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल तक नहीं है। जबकि भवन एवं सनिर्माण कर्मकार सुरक्षा कानून के तहत इस प्रकार की बड़ी परियोजना में बकायदा अस्पताल का निर्माण और एम्बुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए। यही नहीं इस परियोजना में कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिए गए है। श्रमिकों ने बताया कि उन्हें ईपीएफ और ईएसआई का लाभ भी नहीं मिलता है। सब मिलाजुलाकर कहा जाए तो वहां श्रम कानूनों का धोर उल्लंधन किया जा रहा है। इस जांच टीम में युवा मंच के प्रदेष संयोजक राजेष सचान, ठेका मजदूर यूनियन के जिला मंत्री कृपाषंकर पनिका, कार्यकारणी सदस्य रमेष सिंह खरवार आदि लोग शामिल रहे।
इस रिपोर्ट के आधार पर अपर श्रमायुक्त से मांग की गयी कि वह अपने स्तर पर जांच करा लें और वार्ता आयोजित कर श्रमिकों के विधिक अधिकार दिलाना सुनिष्चित करें। जिसे संज्ञान में लेकर अपर श्रमायुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर कनहर को 6 दिसम्बर को पिपरी श्रमायुक्त कार्यालय उपस्थित होने का आदेश दिया है।

Translate »