एमडीएम प्रकरण में शिक्षामित्र को साजिशन फँसाने के विषय में जिलाधिकारी महोदय को पत्र भेजकर पुनः जाँच की उठाई माँग।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ब्लाक ईकाई ने शनिवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर बैठक की बैठक मे चोपन विकास खण्ड के सलयी बनवा प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र को एम.डी.एम प्रकरण में साजिशन फसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिलाधिकारी महोदय प्रकरण की पुनः निष्पक्षता से जाँच कराने की माँग की है।शिक्षामित्रों ने इस बावत जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि एमडीएम की सारी जिम्मेदारी शिक्षक व प्रधान की होती है।तो शिक्षामित्र पर कार्यवाही क्यों किया जा रहा है।बैठक में ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र नारायण पान्डेय ने कहा कि शिक्षामित्र संगठन शिक्षामित्र के साथ अन्याय होगा तो उसके खिलाफ आवाज उठाने में पीछे नहीं हटेगा।उच्चाधिकारी मामले को गम्भीरता से ले और निष्पक्षता से जाँच करें।शिक्षा मित्र महिला मोर्चा की ब्लाक अध्यक्ष सरिता शर्मा ने कहा विद्यालय मे तीन महिला शिक्षको की तैनाती है जिसमें से विभाग ने दो को सीसीएल अवकाश दे दिया है तो वही एक शिक्षिका को दुसरे विद्यालय पर सम्बध कर दिया गया।प्रकरण को गम्भीरता से जाँच किया जाए तो भ्रष्टाचार की जड़ का पता चल जाएगा।शिक्षामित्र पर कार्यवाही कर विभाग के जिम्मेदार मामले पर पानी फेरना चाह रहे है। हम सभी संगठन के लोग इसका विरोध करेगे।इस बैठक में ब्लॉक ईकाई के समस्त पदाधिकारी सहित रविन्द्र नारायण पाण्डेय,चन्दशेखर पाण्डेय ,सुजीत पाण्डेय,श्याम जी पाण्डेय,शकीर अख्तर,बिनोद कुमार ,विरेन्द्र कुमार, बेचू सिंह ,कौशल कुमार,सी.एस. पाण्डेय,शम्भू प्रसाद,रीमा देवी,अशोक कुमार,विरेन्द्र कुमार,हिरालाल,जीत सिंह,गगन बिहारी यादव, सहित अन्य पदाधिकारी व शिक्षामित्र मौजुद रहे।

Translate »