
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर बिजली विभाग के जेई व कर्मी कनेक्शन काट रहे हैं।
बभनी | बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर बिजली विभाग के जेई एसएसअो व कर्मी अभियान चला कर बभनी मोड तिराहे पर दुकानो व रहायसी मकान स्वामी को कनेक्शन विच्छेदन किया जा रहा है। अब तक डेढ लाख रुपये तक बकाये दारो के कनेक्शन काटे गये। जो ज्यादा बकायेदार है उनके कनेक्शन काट रहे हैं। अवर अभियन्ता बभनी बिहारीलाल का कहना है वहीं

ज्यादा बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने के साथ-साथ पैसा रिकवरी के लिए कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। कनेक्शन काटने के बाद बिना बकाया जमा कराए बिजली उपयोग करते हुए पकड़ा गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि पूरी रात गांवों में लोगों के द्वारा बगैर क्नेक्शन ही मोटर चलाए जा रहे हैं। जिसके लिए हमारे पास कम स्टाफ होने के बावजूद भी दिनभर और रात में भी लाईन मैनों को लेकर क्षेत्र में जाकर लोगों को समझाया जाता है फिर भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता यहां तक कि बहोत ऐसे भी लोग हैं जो मोटर क्नेक्शन तो दूर बल्कि अपना बिजली का बकाया बिल भी जमा नहीं कर रहे हैं। इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal