टेढ़ा गांव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

समर जायसवाल

पशुओं के विभिन्न बीमारियों का ऑपरेशन , अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण , बांझपन का उपचार कर दवा वितरण किया गया

दुद्धी ।टेढ़ा गांव में शुक्रवार को आयोजित
पंडित दीन दयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले में करीब हजारों पशुओं का नि:शुल्क इलाज किया गया। यही नहीं पशुओं के टीकाकरण से लेकर बांझपन व ज्यादा बीमार पशुओं का ऑपरेशन और अट्रासाउंड भी हुआ। जिसका उद्घाटन भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व समाज सेवी दरगाही यादव व बी डी सी श्यामकिशोर ने किया। दरगाह यादव ने पशु मेला को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालन समाज के सभी वर्गो को एक साथ लाभ पहुंचाता है। विभाग की हर योजना किसी खास वर्ग की नहीं बल्कि पूरे5 समाज की मानी जाती है।उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मेले में 558 पशुओं का रजिस्ट्रेशन हुआ। 326 पशुओं को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। 31 पशुओं की बांझपन चिकित्सा, 59 का ऑपरेशन, सभी पशुओं को पेट के कीड़ा मारने की दवा दी गई।53 पशुओं का बधियाकरण किया गया। 34 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान भी किया गया। और मेले में कुल 550 पशुओं को निशुल्क दवा पान कराया गया। मेले में उन्नत किस्म के चारा उत्पादन, मुर्गीपालन और कामधेनु समेत अन्य नई योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दरगाह यादव, बीडीसी श्याम किशोर यादव, ओम प्रकाश यादव, गणेश पांडेय, डॉ तरुण कुमार ,रवि मुकेश राम, हिमांशु , शुक्र उल अंसारी ,राजेश्वर प्रसाद यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »