सोनभद्र।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना,कांग्रेस, एनसीपी गठबंधन की सरकार बनने की खुशी में आज कांग्रेस शिवसेना व सपा के नेतावो ने स्वर्ण जयंती चौक पर मिठाईयां बांट कर बनाया जश्न व दिया एक दूसरे को बधाई ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुशील पाठक व कांग्रेस के निवर्तमान महामंत्री धीरज पांडेय ने कहा कि महारास्ट्र में जिस तरीके से लोकतंत्र का चिर हरण कर रातों रात शपथ दिलवाई गयी वह गलत था जिसे सुप्रीम कोर्ट में मात खाकर इस्तीफा देना पड़ा उसके बाद संविधान में भरोषा रखने वाले दल शिवसेना कांग्रेस एनसीपी ने मिल सरकार बनाई यह पूरे देश के लिए एक सन्देश है कि अब जबरिया लोकतंत्र का हनन कर मोदी जी और अमित शाह जी को सरकार नही बनाने दिया जाएगा लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी दल एक साथ आ गए यह भविष्य के लिए भाजपा सरकार के अंत का सुरुआत है।

शिवसेना जिलाध्यक्ष सत्यम पांडेय ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जी के मुख्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष और उल्लास है लेकिन अपने बातों और वादों से मुकरना भाजपा की पुरानी नीति है जिसका विरोध उनके गठबन्धन में रहकर भी सामना के माध्यम से किया जाता रहा है उनके धोखे और बेईमानी का जवाब देने के लिए आज हम उनसे अलग हट नए साथियो के साथ महारास्ट्र की जनता के सेवा के लिए पांच साल जनहित की सरकार चलाएंगे
उक्त अवसर पर कांग्रेस नेता जगदीश मिश्रा,श्री कांत दुबे,सपा नेता हिदायत उल्ला खान,स्वामी अरविंद सिंह, गोपाल स्वरुप पाठक,हंस मणि पांडेय,दयाशंकर देव पांडेय,जितेंद्र पासवान,कन्हिया पांडेय, पंकज मिश्रा,निगम मिश्रा,अमित चौबे,शत्रुंजय मिश्रा,आशुतोष दुबे,श्री कांत,वंशीधर देव पांडेय, विवेक सिंह,मृदुल मिश्रा,मनीष जैन,संतोष पांडेय,मनीष जैन, तिवारी,रामप्रवेश,जितेंद्र देव,आकाश वर्मा,विजय शंकर,राजेश केशरी,रविन्द्र केशरी, उपस्थित रहे..
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal