रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस ने जनपद में चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को बृहत वाहन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों को करवाई करते हुए सुरक्षा बरतने का संदेश दिया गया । पुलिस के वाहन जांच में तीन सवारी, हेलमेट ,प्रेशर हॉर्न ,सीट बेल्ट ,मुख्य रूप से जांच के बिंदु रहे । थाना क्षेत्र के चेतवा मोड़ के पास पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया । प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि जनपद पुलिस अब ई चालान भी कर रही है । यातायात नियमों का कोई उल्लंघन करते हुए पाया गया तो वाहन एवं वाहन चालक का ई चालान कर नोटिस भेज दी जाएगी । गुरुवार को पुलिस द्वारा हेलमेट ना पहनने ,ओवरलोड तीन सवारी, प्रेशर हार्ना व सीट बेल्ट ना बांधने के मामले में छोटे बड़े कुल 35 वाहनों का चालान किया गया । वाहन जांच के नए तरीके से यातायात के नियमों को तोड़ने वाले एक बार सकते में आ गए हैं ।