वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला ) प्राथमिक विद्यालय डोरिया नगवा सोनभद्र में कब और बुलबुल प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
दिनांक 25, 27 नवंबर से 28 नवंबर तक तीन दिवसीय कब और बुलबुल कैंप सकुशल संपन्न हुआ जिसमें कुल 48 में से 24 कब और 24 बुलबुल ने प्रतिभाग किया इनके साथ 10 अन्य बच्चों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
*प्रथम दिन* में कब और बुलबुल से संबंधित कहानियां कब पैक और बुलबुल ब्लॉक का गठन, बाया हाथ मिलाना नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना , गीत खेलकूद आदि का अभ्यास कराया गया तथा *दूसरे दिन* बीपी कसरत, कब ब्रिटिंग, विभिन्न प्रकार की हस्तकला, क्लाइंपिंग, सिटी संकेत कमांड कब केभ, बुलबुल ट्री, पैक एवं फ्लॉक गठन, रेड रोज एवं रेड फ्लावर की तैयारी आपके बारे में बताया गया तथा *तीसरे दिन* स्वच्छता संबंधी जानकारी, गुफा का निर्माण के साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कब और बुलबुल द्वारा धूमधाम से *प्रवेश उत्सव* मनाया गया। कार्यक्रम के *मुख्य संरक्षक डॉ गोरखनाथ पटेल* जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र एवं *सह संरक्षक श्री अमित कुमार दुबे* खंड शिक्षा अधिकारी नगवा सोनभद्र ने शुभकामनाएं दी और प्रशिक्षण सभी विद्यालयों में कराए जाने पर जोर दिया। *जिला स्काउट शिक्षक श्री सैयद अनवर हुसैन जी* ने जिले में पहली बार कब और बुलबुल का सकुशल प्रशिक्षण कराए जाने पर पूरी टीम को बधाई दी। *कब मास्टर बृजेश कुमार सिंह* ब्लॉक स्काउट शिक्षक ने कहा कि स्काउटिंग से बच्चे एकता का पाठ पढ़ते हैं और मिलजुलकर विषम परिस्थितियों में कार्य करने की क्षमता विकसित करते हैं कार्यक्रम के *संयोजक श्री गौरीशंकर जी* प्रधानाध्यापक एवं *प्रशिक्षिका, फ्लाक लीडर श्रीमती सरोज देवी* के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि परमानंद पटेल के रुप में मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता *चन्दन पासवान ग्राम प्रधान डोरिया ने किया तथा संचालन डॉ बीके सिंह महादेव ने किया इस अवसर पर शिक्षक विनय कुमार जी ने सभी का आभार प्रकट किया। उत्सव में सर्वश्री रमाशंकर श्री लक्ष्मण सिंह पटेल, बिजेंदर पटेल अनिल पटेल सहित दर्जन अभिभावक उपस्थित रहे।