मिशन इंद्रधनुष अभियान टू पॉइंट की तैयारी के संबंध में बैठक सम्पन्न

घोरावल (वीरेंद्र नाथ मिश्र) : बुधवार को घोरावल तहसील में मिशन इंद्रधनुष अभियान टू पॉइंट की तैयारी के संबंध में उपजिलाधिकारी प्रकाश चंद्र की अध्यक्षता में बैठ हुई।बैठक में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अभियान से जुड़े संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। 2 वर्ष से कम आयु के बच्चे जिन्होंने कभी टीका नहीं लगवाया हो या जिनका टीका छूट गया हो। इस अभियान के तहत उनका टीकाकरण होगा। अभियान का मुख्य नारा पांच साल सात बार है। बैठक में नगर पंचायत,शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,क्षेत्र पंचायत,राजस्व विभाग के कर्मियों की जिम्मेदारी तय की गई। बताया गया कि घोरावल में 1900 से अधिक बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है।जिसे आगामी 2 दिसंबर ,6 जनवरी ,3 फरवरी, 2 मार्च को पूरे ब्लॉक में चार चरणों में संचालित किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि तहसील टास्क फोर्स एवं ब्लॉक टास्क फ़ोर्स की निगरानी में यह अभियान चलेगा। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय ने कहा कि टीकाकरण के पहले ब्लॉक के सभी विद्यालयों में टीकाकरण जागरूकता रैली निकाली जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी चैतन्य कुमार तिवारी, खंड विकास अधिकारी उमेश कुमार, सीएचसी अधीक्षक डॉ गुरु प्रसाद मौर्य, एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह,डॉ शिवेंद्र समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Translate »