टीएलएम व नवाचार प्रदर्शनी में राजेश कुमार ने दिखाया हुनर

घोरावल (वीरेंद्र नाथ मिश्र): डायट परिसर रॉवर्ट्सगंज में गुरुवार को अरविंदो सोसाइटी द्वारा आयोजित टीएलएम व नवाचार प्रदर्शनी में शून्य निवेश नवाचार के माध्यम से अनुभवी और गुणात्मक शिक्षण को प्रोत्साहित करने के लिएशिक्षा क्षेत्र घोरावल के प्राथमिक विद्यालय बेलवनिया के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह को डायट प्रवक्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।बहुमुखी प्रतिभा के धनी राजेश 30 सेकंड में पूरे विश्व का मानचित्र साबूदाने पर बनाकर कर जिले ही नहीं अपितु प्रदेश में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। तथा सुर्खियां बटोर चुके हैं। अपनी इस कला का प्रदर्शन सोन महोत्सव यूपी महोत्सव जैसे कई प्रतिष्ठित मंच पर कर चुके राजेश की इसी कला पर आधारित पुस्तक “राजेश की कला साधना”तख्तो ताज प्रकाशन इलाहाबाद से प्रकाशित हो चुकी है। इस कला हेतु उन्हें “शिवांचल रत्न सम्मान” “शिवांचल गौरव सम्मान” जिला विज्ञान क्लब द्वारा सम्मान “तख्तो ताज प्रतिभा सम्मान 2011” “ओंकारनाथ स्मृति सम्मान” सोन महोत्सव सम्मान, “साहू रत्न अलंकरण” नसीब सेवा समिति चोपन द्वारा सम्मान,रामकेश सिंह इंटर कॉलेज द्वारा सम्मान जैसे अन्य कई सम्मान से सम्मानित हो चुके राजेश की रुचि साहित्य में भी है।इनकी कविताएं व कहानियां प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में अक्सर प्रकाशित होती रहती हैं। तथा कवि गोष्ठियों व कवि सम्मेलनों में भी इनकी सहभागिता रहती है। साहित्य के क्षेत्र में इन्हें राजस्थान से “शारदा सहित सम्मान””राजेंद्र प्रसाद सम्मान, “साहित्य गंगा सम्मान 2015” छत्तीसगढ़ से “साहित्य के सितारे साहित्य सम्मान 2013” जैसे कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए इन्हें ब्लॉक व जनपद स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों को पढ़ने के लिए सरल तरीके से सूत्रों पर आधारित अंग्रेजी ग्रामर भी तैयार किया है।जो बच्चों को अंग्रेजी सीखने के लिए बहुत ही उपयोगी है।कार्यक्रम में सफल संचालन करने वाले राजेश इस समय घोरावल के अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष व नवोदय क्रांति के ब्लॉक मोटिवेटर पद को भी सुशोभित कर रहे हैं।

Translate »