समर जायसवाल

दुद्धी – आज दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के धनौरा गांव में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजन में चयनित परिवार के सभी सदस्यों का अलग अलग गोल्डन कार्ड बनाया गया । धनौरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनित सभी लाभार्थी परिवारों के सभी सदस्यों की अलग अलग गोल्डन कार्ड धनौरा गांव के पंचायत भवन में बनायी जा रही है। साथ ही साथ उन्होंने अपील किया है की सभी चयनित लाभार्थी परिवार जिनका नाम सूची में है और गोल्डेन कार्ड बनाया गया है । वे सभी लोग अपने परिवार के सभी सदस्यों का जिनका नाम गोडेन कार्ड की सूची में है सभी लोग गोल्डेन कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठाएं।उन्होंने बताया कि 30 तारीख दिन शनिवार को भी धनौरा पंचायत भवन में ही गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal