लेखपालों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

घोरावल (वीरेन्द्र नाथ मिश्र): उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर मंगलवार को लेखपाल संवर्ग स्थानीय तहसील में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किये। तहसील अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि लेखपाल संवर्ग की प्रमुख मांगे शासन स्तर पर लंबित है। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मौके पर उपस्थित तहसीलदार सुरेश चंद्र को सौंपा गया।

एसीपी विसंगतो, वेतन उच्चीकरण रुपए 2800 ग्रेड पे, प्रोन्नति काडर रिव्यू , वेतन विसंगति, विशेष भत्ता स्टेशनरी भत्ता, ई डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत भुगतान, राजस्व लेखपाल का पद नाम परिवर्तन, राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2018 का प्रख्यापन, आधारभूत सुविधाएं, मंडलीय स्थानांतरण, प्रोन्नति आदि मांगों को लेकर धरना दिया गया।

तहसील अध्यक्ष ने बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद तहसील परिसर से चल कर कस्बे के शिवद्वार मोड़ तक कैंडल मार्च निकालते हुए पुनः तहसील पर वापसी की जाएगी। इस मौके पर मंत्री मकबूल अहमद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,अनीता चौबे,राधा, ज्योति ,लक्ष्मी सिंह, कंचन मौर्या, सोनालिका तिवारी, सविता,नागेंद्र पाठक,आशीष पाठक,रंजय यादव ,बृज बिहारी मौर्य ,सरजू यादव आदि लेखपाल मौजूद रहे।

Translate »