सोनभद्र।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने मंगलवार को सर्वोदय बाल गृह शिशु राबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि शिशुओं के दस की क्षमता के सापेक्ष 15 शिशु हैं। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए पाया कि नर्स नीलिमा कुमारी कई दिनों से गैर हाजिर हैं, जिनका मानदेय/वेतन रोकने के निर्देष दियें।
जिलाधिकारी ने दस कार्मिकों के सापेक्ष मौके पर 05 को ड्यूटी पर पाया और 4 कार्मिकों को वाराणसी बच्चों के ईलाज के लिए भेजा जाना पाया गया। जिलाधिकारी ने बाल गृह षिषु में पल रहे लावारिस बच्चों को दुलारा और उनके खान-पान, ईलाज के बारे में जाना और दी जा रही सहूलियत को और बेहतर तरीके से मुहैया कराने के निर्देष दियें। उन्होंने षिषु गृह के कुछ बच्चे जो बोल रहे थे, उनके षिक्षा, दीक्षा व रहन-सहन के बारे में जानकारी की। सर्वोदय बाल गृह शिशु के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सर्वोदय बाल गृह शिशु राबर्ट्सगंज की क्षमता 10 की है और मौके पर मात्र 15 शिशुओें का पंजीकरण है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय, शौचालय, शिशु पालना गृह, पढ़ाई के कमरे के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखा और सम्बन्धितों को आवष्यक दिशा-निर्देश दियें।