सोनभद्र। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने मंगलवार को जिले में स्थापित बाल गृह बालिका राबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान सम्बन्धितों को आवष्यक दिशा-निर्देश दियें।

जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बाल गृह बालिका राबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि बालिकाओं का देख-रेख बेहतर तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने बाल गृह बालिका के अभिलेखों, स्टाफ रूम, शौचालय, किचन, बालिका रूम आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालिकाओंं से रूबरू होकर उनके दुःख-दर्द को जाना। उन्होंने बालिकाओं की समस्याओं को जाना और उनके बेहतर सुरक्षा व खान-पान के साथ ही प्रेरणा दायक व मानव कल्याण की शिक्षा की हिदायत सम्बन्धितों को दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहाकि मीनू के अनुसार भोजन दिया जाय। साथ ही बच्चियों को मानव जीवन की महत्वा व शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रसर किये जाने के लिए हिदायत दी। उन्होंने पाया कि बाल गृह बालिका में 50 की क्षमता के सापेक्ष 12 बालिकाएं और एक नवजाति षिषु है। उन्होंने कहा कि जो बालिकाएं सिलाई, बुनाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर बनना चाहती हैं, उन्हें कौशल विकास मिषन की तरफ से प्रशिक्षण दिये जाने सम्बन्धी पत्राचार किया जाय और परिसर में बेहतर सुरक्षा के दृष्टिगत महिला सुरक्षा कर्मी की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी राजलिंगम के अलावा सूचना विभाग के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal