पशु तस्करी को लेकर ग्रामिणो ने किया प्रदर्शन

वैनी/सोनभद्र( सुनील शुक्ला )

रायपुर थाना क्षेत्र से इन दिनों पशु तस्करी का धंधा सक्रिय हो गया है।बतादें कि चोरी चूप्पे पशु तस्करी का धंधा काफी वर्षों से चल रहा था।लेकिन चार पांच महीने से खुलेआम पशु तस्करी का धंधा चल रहा है। जिसको लेकर नगवां ब्लाक के ग्रामीणो ने मंगलवार के दिन ब्लाक मुख्यालय के सामने पशु तस्करी के खिलाफ मेन रोड पर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार सोनभद्र जिला के रॉबर्ट्सगंज में पशु तस्कर रह कर थाना करमा, रॉबर्ट्सगंज थाना पन्नुगंज व रायपुर होते हुए रात्री के बारह बजे से शुरू होकर सुबह छः सात बजे तक फराटा मारते हुए पशुओं से लदा दर्जनो की संख्या में पिकअप रायपुर थाना क्षेत्र से होते हुए बिहार जा रही हैं।जिसको रोकने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि पशु तस्करी के खिलाफ कई बार बिरोध प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन को सुचना दिया गया लेकिन पुलिस प्रशासन आख बंद कर सो रही हैं। ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि अगर पशु तस्करी पर रोक नहीं लगती तो जिला मुख्यालय घेरने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में सत्यनारायन मौर्या मुन्ना चौबे, अल्ताफ, मुनर सिंह, बिरेन्द्र मौर्या, रामकेश, आनन्द यादव, कमेन्दर, ज्ञान,जोखू बालेश्वर आदि लोग मौजूद रहें।

Translate »