
28 नवंबर, 2019 को आयोजित किए जाएंगे कई कार्यक्रम
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का 35वां स्थापना दिवस आगामी 28 नवंबर (बृहस्पतिवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री अनिल कुमार झा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। साथ ही, एनसीएल के कई भूतपूर्व सीएमडी, मौजूदा सीएमडी श्री पी॰ के॰ सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री नाग नाथ ठाकुर और निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एम॰ के॰ प्रसाद बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रमों की शुरूआत प्रातः साढ़े आठ बजे एनसीएल मुख्यालय स्थित अमर शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ होगी। इसके बाद खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण और एनसीएल ध्वज का आरोहण किया जाएगा। तत्पश्चात एनसीएल सीएमडी श्री सिन्हा कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करेंगे।
एनसीएल स्थापना दिवस समारोह का केंद्रीय कार्यक्रम सुबह 11 बजे से जयंत क्षेत्र के विजय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सीआईएल सीएमडी श्री अनिल कुमार झा एनसीएल परिवार को संबोधित करेंगे। साथ ही, एनसीएल के पूर्व सीएमडी एनसीएल से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करेंगे। कार्यक्रम में सिंगरौली एवं सोनभद्र जिले की राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाओं और कंपनी स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनसीएल के क्षेत्रों (एरिया)/इकाइयों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
शाम 5 बजे सीआईएल सीएमडी श्री अनिल कुमार झा एनसीएल की निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत जयंत में नव निर्मित बस स्टैंड का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी अपनी रंगा-रंग प्रस्तुतियां देंगी।
कंपनी के सभी क्षेत्रों/इकाइयों में भी एनसीएल स्थापना दिवस कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ मनाया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal