घोरावल (वीरेंद्र नाथ मिश्र):घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गुरुवल गांव में एक कच्चे घर से सटा हुआ लगभग एक बीघा धान की फसल रखी थी।

सोमवार की शाम अचानक उसमे रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग जाने से फसल के साथ-साथ उस कच्चे मकान का एक कोना जल गया। केशव पुत्र मूलचन्द निवासी गुरूवल की करीब एक बीघे की धान की फसल व मकान का एक कोना जल कर राख हो गई। आग लगते देख ग्रामीणों ने मिलजुल कर आग को बुझाया। पीड़ित केशव ने बताया कि उसके पास खलिहान नहीं है। वह अत्यंत गरीब व्यक्ति है। दूसरे किसानों की मजदूरी कर उसके एवज में मिला हुआ धान भी उसी के साथ रखा था। सब कुछ जलकर राख हो गया। बताया कि घटना की सूचना मोबाइल के माध्यम से क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal