प्रथम “नेक्स्ट जेन अवार्ड” मैं युवा योगरत्न का पुरस्कार लेते हुए योगाचार्य आचार्य अजय कुमार पाठक

सोनभद्र/सी.के मिश्र

आज भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित स्वर्ण भारत एवं दिशा फाउंडेशन के सहयोग से
“नेक्स्ट जेन अवार्ड-2019” मे भारत सरकार में पूर्व सलाहकार और रक्षा विशेषज्ञ श्रीमान ए. के. सहगल जी ने आचार्य अजय कुमार पाठक जी को “युवा योग रत्न” अवार्ड से सम्मानित कर कहां की युग की विधाओं को गांव में पहुंचाने का कार्य जो सुगमता पूर्वक स्वामी रामदेव जी के शिष्य योगाचार्य अजय कुमार पाठक जी द्वारा किया जा रहा है यह अत्यंत ही सराहनीय कार्य है भविष्य में आप जैसे नौजवानो के माध्यम से ही देश की दिशा और दशा सुधारने में बहुत ही सराहनीय सहयोग रहेगा ।

स्वर्ण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान पीयूष पंडित जी ने कहा की योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट पुरस्कार देकर हम आपकी प्रतिभा का सम्मान नहीं कर सकते आपके द्वारा सोनभद्र ही नहीं पूरे प्रदेश में जो गरीब आदिवासी लोगों को योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर समाज की मूल सेवा का कार्य आचार्य जी आपके माध्यम से किया जा रहा है ।

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राचार्य एवं दिशा फाउंडेशन की चेयरमैन वंदना शुक्ला जी ने कहा कि आचार्य अजय कुमार पाठक जी के माध्यम से योग,आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा , जैसी प्रणाली से जो समाज सेवा की जा रही है यह सर्वोत्तम कार्य है क्योंकि आधुनिक चिकित्सा आवश्यक है परंतु योग और आयुर्वेद व्यक्ति के शरीर की व्याधियों का अंत जड़ से करती हैं अतः योग और आयुर्वेद सर्वोत्तम चिकित्सा प्रणाली है ।

Translate »