पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchalहाथी भगाने वाली टीम लुत्ती लगा हाथियों को जंगल मे खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है
हाथियों का उत्पात रुकने का नाम नही ले रहा बताते चले कि म्योरपुर रेंज ऑफिस से महज चार किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत बभनडीहा में शाम होते ही हाथियों का झुंड पहुच गया है ग्राम प्रधान दिनेस कुमार ने वन विभाग को सूचना दिया सूचना पर पहुचे वन क्षेत्रीय अधिकारी शहजादा स्माइलुद्दीन मौके पर पहुच हाथी भगाने वाली टीम के साथ हाथियों पर कड़ी नजर रखे हुए है वन क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा लुत्ती लगा हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा है समाचार लिखे जाने तक हाथियों द्वारा गांव के जगदीश गोड़ की खेत में रखे धान को अपना चारा बना खा रहे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal