एसपी सोनभद्र द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमो के बारे मे जानकारी देकर नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया

सोनभद्र।यातायात माह-2019 के क्रम मे आज दिनांक 24.11.2019 को देव महेश कालेज ऑफ टेक्नोलाजी सुक़ृत में एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया शाखा-सोनभद्र द्वारा यातायात जागरुकता सम्बन्धित आयोजित कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमो के बारे मे विस्तृत रुप से जानकारी देकर नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोंगो को बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस,हेलमेट,सीट बेल्ट,खतरनाक ढंग से वाहन न चलाने,वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने,नशे की स्थिति में वाहन न चलाने,वाहनों पर स्टंन्ट न करने तथा वाहन चलाते समय पैदल व साइकिल यात्रियों का सम्मान करने हेतु शपथ दिलाई गयी । उक्त कार्यक्रम मे ADM सोनभद्र,अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,क्षेत्राधिकारी नगर,प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज,यातायात प्रभारी सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

Translate »