आस-पास के 4-5 गांवों की प्रसव पीड़िताओ को उपलब्ध होगी सुविधाएं प्रसव टीकाकरण का कार्य होगा स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खौराही में वर्ष 2007-08 में बने स्वास्थ्य उप केंद्र का शनिवार को सोनभद्र के उप मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. वी.के अग्रवाल ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षेत्र के गरीब अशिक्षित आदिवासी समाज के लोग प्रसव के लिए म्योरपुर को या रेणुकूट के अस्पतालों में जाते थे
अब उन्हें सुविधा गांव में ही उपलब्ध रहेगी उन्होंने कहा कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का कार्य भी सब सेंटर पर किया जाएगा यहां ए.एन.एम 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी आशा कर्मी भी सहयोग करेंगी।सी.एस.सी म्योरपुर के अधीक्षक डॉ फिरोज आबेदीन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि शत-प्रतिशत डिलीवरी सरकारी अस्पताल के प्रसव केंद्र पर ही कराए जाएं इसे ध्यान में रखते हुए इस केंद्र का शुभारंभ किया गया है
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि प्रसव के लिये प्रसव पीड़िताओं को स्वास्थ्य उपकेंद्र ले आये कहीं भटकने की जरूरत नहीं है इस दौरान मोहम्मद नसीम, अरुण यादव,ए.एन.एम लीलावती व सुमन तथा आशा कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal