डीपीआरओ व बीडीओ पर जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत लिखित सूचना उपलब्ध ना कराने का शिकायत डीएम से।*

-राबर्ट्सगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुरूहुल का मामला।

गुरमा,सोनभद्र।राबर्ट्सगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुरूहुल निवासी धनवन्त पांडेय ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र सौपा कर जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत समयावधि बित जाने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज पर लिखित सूचना उपलब्ध ना कराने का आरोप लगाया है।धनवन्त पांडेय का आरोप है कि दिनांक14/10/2019 को दोनो अधिकारीयों से लिखित सूचना का आवेदन किया था किंतु एक माह से अधिक समय बित जाने पर सूचना उपलब्ध नही कराई गयी है।उन्होंने डीपीआरओ से ग्राम पंचायत कुरूहुल मे पिछले चार वर्षों का राज्य वित्तं व14वां

वृत के मद से आय-व्यय व स्पष्ट विवरण व खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज से मनरेगा वर्ष 2015 से 2019 सभी कार्यो का आय व्यय का व्योरा की लिखित रूप से मांग की है। धनवन्त पांडेय ने अपने ग्राम पंचायत कुरूहुल मे इन दोनो मद से कराएं गये विकास कार्यों धांधली व वित्तीय अनियमितता की

आशंका व्यक्त करते हुए उपरोक्त दोनोआवेदन की है।

Translate »