
वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला ) नगवां ब्लाक के वैनी बाजार में हर साल की भाति 23 नवम्बर शनिवार के दिन श्री सत्य साई बाबा का जन्मदिन वैनी साई मंदिर पर धूम धाम से मनाया गया। जिसमें नर नारायण सेवा के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें

सैकड़ों भक्तो ने भाग लिया और गरीब एवम असहायो को कमबल बितरण किया गया । जिसका मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सोनभद्र श्री अमरेश सिंह पटेल व । श्री सत्य साई समिति के जिलाअध्यक्ष पंकज ठाकुर जी ने गुब्बारा उडा कर कार्य कर्म शुरुआत किया । जिसके बाद साई मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर साई सीमित के ब्लाक अध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता आलोक सिन्ह रोहित जी मोलन सिंह पटेल राजन गुप्ता संतोष जायसवाल दीपक केशरी आदि लोग मौजूद रहें।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal