गुरमा सोनभद्र जिला कारागार में सहज योग कार्यक्रम के दुसरे सप्ताह शनिवार को योगा चार्य एस के राय व धनवन्त सिंह ने प़शिक्षण ले रहे बंदियों को सहज योग के माध्यम से शारिरीक मानसिक आर्थिक पारिवारिक ब्याधियो को दुर करने के लिए सरल सहज योग के माध्यम से दुर करने का उपाय बताया गया । जिससे बन्दी अत्यधिक लाभान्वित भी हुए।इस मौके पर मुख्य रूप से मिजाजी लाल अधीक्षक अवधनाथ तिवारी रूपचन्द्र सुरेन्द्र मौर्य अनिल कुमार जेलर सुधाकर डिप्टी जेलर केशव प्रसाद यादव रामकुमार वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal