लगभग दस की सँख्या में हाथी पहुचे खन्ता टोला हड़कम्प

खन्ता के हड़ही पहरि में जमा हाथियों का झुंड

हाथियों के नकदिक जाना खतरे से खाली नही क्षेत्रीय वनाधिकारी शाहजादा स्माइलुद्दीन

मामला म्योरपुर रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के खन्ता टोला का

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchalम्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के खन्ता टोला के हड़ही पहरि में शुक्रवार को लगभग 10 की संख्या में हाथियों के आने की आहट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। ग्राम प्रधान प्रेम चन्द यादव ने 3 बजे सुबह में फोन कर वन विभाग को सूचना दिया प्रधान के सूचना के तुरंत बाद म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र व वन क्षेत्रीय अधिकारी शाहजादा स्माइलुद्दीन मय फोर्स मौके पर पहुच हाथियों का जायजा लिया रेंजर ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए रेंजर नेकहा कि आप हाथियों के नकदिक न जाये हाथी समझदार जानवर है हाथी को आप लोग न छेड़े वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाए हुए है उन्होंने बताया कि किरीब एक माह से हाथी जरहा रेंज,बभनी रेंज में जमा हुआ है आज म्योरपुर रेंज में घुस आई हैहाथी को भगाने के लिए बाहर से टीम बुलाई गई है जल्द ही हाथियों को म्योरपुर रेंज से खदेड़ दिया जाएगा।इस दौरान सीता राम यादव,दीप नरायण यादव,श्याम नरायण,पवन श्रीवास्तव,सानू अंसारी,वन दरोगा विजेंद्र सिंह,फारेस्टर ओम प्रकाश जायसवाल,पप्पू,विजय,राजेन्द्र,रिंकु, सुबास यादव,सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »