सोनभद्र।घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बरदिया गांव में शुक्रवार को कुएं में गिरने से बालिका की मौत हो गई।बताया गया कि रूपांजली(10) पुत्री रामचरण निवासी बरदिया शुक्रवार को दोपहर घर के पास कुएं से पानी भरने के दौरान कुएं में गिर पड़ी।

उक्त कुआं उसके परिजनों ने ही शौचालय निर्माण के लिए बनवाया था।घटना के समय परिजन गांव में ही खलिहान गए हुए थे।दिन में करीब दो बजे घर के सदस्य वापस लौट कर आए तो घर में रूपांजली नही दिखाई पड़ी। परिजनों ने आस पास उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।अंततः जब परिजनों ने कुएं में झांका तो कुएं में बाल्टी व रस्सी गिरी हुई दिखाई दी।इसके बाद रामचरण कुएं में उतरा और तलाश करने लगा।थोड़ी देर में कुएं में डूबी रूपांजली मिल गई।आनन फानन में परिजन उसे लेकर घोरावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए,जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों मे कोहराम मच गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal