वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला ) विकास खण्ड नगवा के वैनी बाजार की नाली जाम होने एवं उसका गंदा पानी सड़क पर बहने को लेकर बाजारवासियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द नाली निर्माण की मांग की । प्रदर्शन करते हुए बाजार वासी एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक केसरी ने बताया कि कई वर्षों पूर्व वैनी चौराहे से बिजरा नाला तक करीब 500 मीटर पीडब्ल्यूडी द्वारा नाली का निर्माण कराया गया था जो बिल्कुल ही टूट चुका है एवं जाम हो चुका है जिसेसे नाले का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है जिसे बाजार वासियों एवं राहगीरों का रहना चलना दुश्वार हो गया है वही रामचंद्र जायसवाल एवं अनन्त पटेल ने बताया कि नाले के गंदे पानी को रोड पर बह जाने से मच्छरों का अंबार लगा रहता है जैसी बीमारी फैलती रहती है एवं कुछ लोग डायरिया का भी शिकार हो चुके हैं वहीं अरविंद और प्रेम जायसवाल ने बताया कि सफाई के नाम पर सफाई कर्मी तो है लेकिन बाजार में उसका दर्शन कभी नहीं होता वहीं नाले के दुर्व्यवस्था को लेकर कई कई बार संबंधित जिम्मेवार लोगों से इसकी शिकायत की गई एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है जिससे अजीज आकार हम बाजार वासी प्रदर्शन करने को बाध्य व हुए और अगर जल्द से जल्द नाले की सफाई एवं मरम्मत नहीं की गई तो हम लोग उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी प्रदर्शन करने वालों में पवन जायसवाल अरविंद पटेल धर्मदेव केसरी शैलेश केसरी कृपाशंकर सोनी संतोष जायसवाल राजेश राधे कृष्ण जयसवाल रामचंद्र जायसवाल सुनील पटेल राजू केसरी अनंत पटेल छोटू अरविंद केसरी ब्रह्म देव केसरी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal