सोनभद्र।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद सोनभद्र के तत्वाधान में पच्चास युवक/युवतियों का जनपद स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 21नवम्बर 2019 से 23 नबम्बर 2019 तक के लिए ग्रामीण स्टेडियम कठपुरवा, राबर्ट्सगंज में आयोजित किया गया।
21 नवम्बर 2019 को प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0ए0के0पौत्स्यान एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी शशिभूषण शर्मा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षक के रुप में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कन्या सुमंगल योजना, महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निराश्रित महिला पेंशन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इन्होंने दहेज प्रथा के कुप्रभावो और इससे होने वाली हानियों के रोकथाम के उपाय बताएं। दूसरे प्रशिक्षक के रुप मे प्रभारी चिकित्साधिकारिय राबर्ट्सगंज डा0 आर0 कुंवर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न रोगों को पहचानने एवं उनसे होने वाले कुप्रभावो के प्राथमिक उपचार एवं रोकथाम की जानकारी दी गई जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सोनभद्र द्वारा आए हुए अतिथियों प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी जानकारी प्राप्त करें उसका उपयोग आप अपने गांवों एवं क्षेत्रों में जाकर करें तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ हेतु आम जन को प्रेरित करें।
इस मौके पर युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभकान्त पति तिवारी,मनोज दीक्षित, युवा कल्याण विभाग के श्री शैलेश कुमार उपाध्यायक्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रयागराज, श्री बिरेन्द्र प्रताप सिंह, महफूज अली खान,मुकेश द्विवेदी, जितेन्द्र कुमार, विजय आदि लोग उपस्थित रहे।