समर जायसवाल –
दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के हारनाकछार गांव के दर्जनों किसान धान की फसल हेतु ओंंम साईं ट्रेडर्स कंपनी से बीज लेकर लगाया था परंतु धान की फसल में दाना नहीं बैठने को लेकर आक्रोशित हैं किसानों ने नकली बीज बेचने वाले कंपनी पर तत्काल कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की है
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरनाकछार ग्राम पंचायत निवासी किसान ईश्वर यादव, नरेश विश्वकर्मा ने बताया कि धान की बुवाई के समय हम गांव के दर्जनों किसान ओम साईं ट्रेडर्स कंपनी से धान का बीज लेकर धान की बुवाई किया था परंतु धान की फसल जब अपने समय पर पहुंचा तो धान के फसल में दाना ही नहीं बैठा जिसके कारण सैकड़ों किसान आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं किसान अशोक यादव, वालकेश्वर यादव ,गोकुल यादव ने बताया कि हम सभी लोग स्थानीय धान के बीज विक्रेता चंदन कुमार से धान का बीज खरीद कर अपने खेतों में लगाया था परंतु नकली बीज होने के कारण हम सभी किसानों को धान की फसल नहीं होने से भुखमरी की कगार पर है वही उक्त धान की बीज आराध्या क्रॉप साइंस कल्याणपुर कानपुर की कंपनी के द्वारा इलाके में स्थित ओम साईं ट्रेडर्स विकासनगर डूमरडीहा दुध्दी के मार्फत धान की खरीदारी करके अपने अपने खेतों में धान की रोपाई व बुवाई किए थे परंतु धान की फसल जब लहलहाने लगी तो धान की फसल में दाना ही नहीं बैठा जिसके कारण कंपनी को सूचित किया गया जिस पर कंपनी के स्टाफ प्रदीप कुमार दीक्षित कानपुर से आकर मौका मुआयना भी किए थे और यह आश्वासन दिए थे कि एक हफ्ता के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा लेकिन तब से अब तक ना ही हम किसानों की समस्या का समाधान ही किया गया और ना ही कोई हल निकाला गया जिससे हम सभी किसान धान की फसल नकली बीज के कारण हताश व परेशान हो गए हैं हम सभी किसान नरेश विश्वकर्मा 4 बीघा, ईश्वर यादव एक बीघा, अशोक यादव एक बीघा, मंगला प्रसाद दो बीघा, बालेश्वर यादव 1 बीघा, गोकुल यादव एक बीघा, रामचंद्र पनिका एक बीघा, तालकेश्वर पानीका 2 बीघा, श्रवण यादव 2 बीघा, छठ यादव 2 बीघा, मदन कुमार 2 बीघा, रमेश विश्वकर्मा भालूकदर निवासी एक बीघा, अख्तर हुसैन कोलिंगडूबा गांव निवासी एक बीघा, इकबाल अहमद एक बीघा, खलील अहमद तीन बीघा, महेंद्र यादव 2 बीघा, नागेंद्र रवानी एक बीघा, सहित दर्जनों किसान उक्त कंपनी के नकली बीज से काफ़ी परेशान व आहत किसानों की समस्या का समाधान तत्काल उक्त नकली बीज बेचने वाले कंपनी पर कार्रवाई की मांग कर आक्रोश व्यक्त किया है