अनपरा। अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित विदेशी अतिथि गृह के अंदर आपस में किसी बात को लेकर हुये कहासुनी के बाद मारपीट कर रहे नौ लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर शांतिभंग में किया चालान ।
अनपरा तापीय परियोजना के आवासीय परिसर स्थित विदेशी अतिथि गृह में बुधवार की रात्रि अंकुश कुमार जायसवाल उर्फ चन्द्रकांत, रविशंकर जायसवाल, अनिल कुमार पटेल, महताब अंसारी, परमेश कुमार, चौबे, नवनीत दूबे, प्रभाकर राय, सोनराम नायडू किसी बात को लेकर आपस में मारपीट कर रहे थे। सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष शैलेश राय मय हमराह ने मारपीट कर रहे लोगों को पकड़ थाने लाकर बृहस्पतिवार को शांति भंग की धाराओं में निरूद्ध कर चालान कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal