संगिनी महिला समिति ने स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की फैंसी ड्रेस एवं पेंटिंग प्रतियोगिता

डीएवी दुधीचुआ के 250 बच्चों ने लिया भाग

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के दुधीचुआ क्षेत्र की संगिनी महिला समिति ने स्कूली बच्चों में सामाजिक एवं पर्यावरण मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए फैंसी ड्रेस एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। संगिनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरन कुमार की अगुवाई में डीएवी, दुधीचुआ स्कूल में आयोजित की गई इन प्रतियोगिताओं में लगभग 250 बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में अर्जुन कुमार वर्मा ने सीनियर वर्ग में और अंशिका एवं इशिका ने संयुक्त रूप से जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नम्रता अंशधर अव्वल रहीं। विजेता प्रतिभागियों को संगिनी महिला समिति की ओर से पुरस्कृत किया गाय। साथ ही, सभी बच्चों को सूक्ष्म जलपान भी प्रदान किया गया।

श्रीमती किरन कुमार ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यदि वे जीवन में कोई भी कार्य पूरे मनोयोग एवं धैर्य से करते हैं, तो उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलती है।

प्रतियोगिताओं के आयोजन में संगिनी महिला समिति की श्रीमती बुबु सरकार, श्रीमती प्रीति चोपड़ा, श्रीमती तरन्नुम खान, श्रीमती छंदा लाहा, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती रश्मि रंजन, श्रीमती रुना रंजन एवं श्रीमती प्रीति सिंह और स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अमिताभ श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षकों ने सहयोग दिया।

Translate »