तहसीलदार दुद्धी ब्रिजेश कुमार बर्मा ने बैंकों के ऋण न जमा करने में 6 लोगो को जेल,एक ट्रैक्टर सीज

दुद्धी सोनभद्र।तहसीलदार दुद्धी ब्रिजेश कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं नेतृत्व में नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के बैंक ऋण धारको पर कार्यवाही करने से बकाये दारो में दहशत का माहौल व्याप्त है।बताते चले कि तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार बर्मा एवं नायब तहसीलदार दुद्धी सूर्यबली मौर्या द्वारा दुद्धी तहसील के बैंक ऋण बकाये दारो पर शिकंजा कसते हुये बैंको के 7बकाये दारो के मय फोर्स छापामारी कर अमरनाथ पुत्र ओंकार नाथ के पास 135841 रुपया बकाया धनराशि ,सेराज अहमद पुत्र अजहर हुसैन के पास 240,000 रुपया बकाया धनराशि ,राम आश्रय पुत्र हरिराम के पास 128995 रुपया बकाया धनराशि ,शम्भू सेठ पुत्र नथुनी सेठ के पास बकाया 157445 रुपया धनराशि निवासीगण कोतवाली दुद्धी जितेंद्र कुमार पुत्र कृष्णा थाना म्योरपुर के पास से बकाया 10000 रुपया धनराशि विश्वजीत सिंह खंडिया थाना शक्तिनगर के पास 189300 रुपया धनराशि न जमा करने पर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर भेजा जेल वही राम जतन जायसवाल पुत्र दसई जायसवाल निवासी डीबुलगंज थाना अनपरा के पास बैंक बकाया धनराशि 36400 न जमा करने पर राजस्व विभाग के अधिकारी नायब तहसील दार दुद्धी सूर्यबली मौर्य द्वारा ट्रैक्टर सीज कर अनपरा थाने को सुपुर्द किया।

Translate »