(रामजियावन गुप्ता)
—- एनटीपीसी रिहंद परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय में तीन दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन ।
बीजपुर (सोनभद्र) । एनटीपीसी के रिहंद परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय एवं परियोजना के सीएसआर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत धन्वन्तरी चिकित्सालय में तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके लेंस प्रत्यारोपण विधि से ऑपरेशन कार्य का शुभारंभ किया ।
रिहंद परियोजना के धन्वंतरी चिकित्सालय में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चिकित्सालय व सीएसआर विभाग द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय सोनभद्र के सौजन्य से किया गया है । शिविर के दौरान प्रथम दिन परियोजना के समीपवर्ती ग्रामीणों के अलावा मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कुल 515 ग्रामीणों ने अपने-अपने नेत्रों की जाँच कराई । जाँच के दौरान शल्य चिकित्सा पद्धति से 300 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। शिविर में धनवंतरी चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 तन्मय मिश्रा के साथ-साथ सीतापुर से संबद्ध महाबीर नेत्र चिकित्सालय मिर्ज़ापुर से पधारे हुए डॉ0 आर सी दुआ एवं डॉ0 नितिन दुआ तथा उनकी टीम द्वारा समाचार लिखे जाने तक 193 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया जा चुका था तथा अन्य रोगियों के ऑपरेशन की प्रक्रिया चालू थी ।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, धनवंतरी चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रेनू सक्सेना, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा पद्मा आयंगर व पदाधिकारी महिलाएं, विभिन्न यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, डॉ0 मुकुल सक्सेना, डॉ0 ए के ठाकुर आदि के साथ-साथ चिकित्सालय के अन्य चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे ।