किसान सेवा सहकारी समिति बिरधी का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

सोनभद्र।जब जिले के धान क्रय केन्द्र शासन की मंशा के अनुरूप 01 नवम्बर से क्रियाशील किये गये हैं और सम्बन्धित क्रय केंन्द्र की एजेन्सिया धान क्रय केन्द्रों की क्रियाशीलता की वचनबद्धता को दोहराई है, इन परिस्थितियों में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान राबर्ट्सगंज-खलियारी मुख्य मार्ग पर स्थापित किसान सेवा सहकारी समिति बिरधी को क्रियाशील न होना, पीसीएफ व सहकारिता विभाग की लापरवाही साबित होती है, लिहाजा सम्बन्धित विभागों के जवाब तलब करने के साथ ही लापरवाह सचिव संतोष सिंह पटेल की जिम्मेदारी तय करते हुए किसानों से जुड़ी व्यवस्थाओं की उपेक्षा करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने किसान सेवा सहकारी समिति बिरधी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी, चालू हालत में झरने का ना होना, नये बोरों की उपलब्धता न होना व अभिलेख मांगे जाने पर समुचित अभिलेख प्रस्तुत न करने पर दिया।

जिलाधिकारी ने लापरवाह सचिव को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि जब धान क्रय केन्द्र पीसीएफ व एआर को-आपरेटिव द्वारा क्रियाषील कर दिया गया है और मौके पर परिसर में गंदगी का अम्बार होना, झरने का क्रियाशील न होना, अभिलेख को प्रस्तुत न करना, बोरों की उपलब्धता न होना वगैरह लापरवाही का सबूत है, लिहाजा धान क्रय केन्द्र प्रभारी के साथ ही सम्बन्धित जिला स्तरीय नियंत्रक अधिकारी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाय। उन्होंने मौके पर मौजूद तहसीलदार सदर विकास पाण्डेय को किसान सेवा सहकारी समिति बिरधी की पूरी जॉच करने के लिए सहेजते हुए कहा कि शासन के निर्देशो के अनुरूप दायित्वों का निर्धारण के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए किया जाय, ताकि सम्बन्धितों के खिलाफ कार्रवाही की जाय। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि धान क्रय केन्द्र के प्रभारी अपने धान क्रय केन्द्र परिसर को साफ-सुथरा रखने के साथ ही पूरी तैयारी के साथ बैठे। कोई भी किसान धान लेकर आये, तो उसे बैठने के साथ ही उसके पेयजल आदि की व्यवस्था उपलब्ध रहें।

Translate »