सोनभद्र।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने राबर्ट्सगंज तहसील के नई गांव के फसल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्राप कटिंग कराने के साथ ही नागरिकों के दुःख-दर्द को सुना। जिलाधिकारी के नाई गांव के सीवान में मौजूद होने और नागरिकों से रूबरू होकर बात-चीत करने की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई, वे सीवान की तरफ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचें।

जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर काष्तकारों ने अपना दुःख-दर्द सुनाना शुरू किया। जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ काष्तकारों को प्राइवेट बीज के दुकानदारों ने खराब बीज दिया था, जिसकी वजह से उनकी पैदावार उम्मीद से काफी कम हुईं और जिन लोगों ने सरकारी बीज व भरोसेमंद लाईसेंसी दुकान से बीज लिया था, उनकी धान की फसल बेहतर हुई है।

जिलाधिकारी ने खराब बीज बेचने वाले दुकानदार का चिन्हांकन करके किसानों के साथ ठगहारी करने वाले बीज के दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देष सम्बन्धितों को दिया।

साथ ही जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने राबर्ट्सगंज तहसील के राजस्व ग्राम नाई के काष्तकार मुर्तजा के आराजी संख्या-50 में लगे धान की फसल का क्राप कटिंग कराया। क्राप कटिंग के उपरान्त पाया कि प्लाट का उपज 13 किलो 550 ग्राम है, जिसका उत्पादन 32 कुन्तल प्रति हेक्टेयर है, जो जिले के औसत उत्पादन गत वर्ष के 40 कुन्तल के सापेक्ष असंतोषजनक है। इसी प्रकार से आराजी नं0-60 काष्तकार श्री बासुदेव की धान की फसल की भी क्राप कटिंग करायी गयी, जिसका प्लाट उपज 2 किलो 610 ग्राम पाया गया, जिसका उत्पादन साढ़े छः कुन्तल प्रति हेक्टेयर है, जो जिले के औसत उत्पादन से काफी कम है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों से अपेक्षा की कि वे प्रमाणित बीज व इफको के उवर्रको को मुनासिब कीमत पर प्राप्त करते हुए भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप कम लागत के आधार पर अधिक उत्पादकता की खेती करते हुए आत्म निर्भर बने। जिलाधिकारी ने अपने सामने धान के क्राप कटिंग के लिए कटाई कराने के बाद मड़ाई कराकर वजन करायें। इस मौके पर उन्होंने परंपरागत खेती व वैज्ञानिक खेती की स्थितियों के बारे में जानकारी करते हुए बच्चों की षिक्षा व साफ-सफाई पर प्रकाष डालते हुए परम्परागत खेती के साथ ही रोजमर्रा की आमदनी की खेती पर बल दिया। इस मौके पर राजस्व लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा क्राप कटिंग की फोटोग्राफी व अन्य औपचारिकताओं को फीड करते हुए सी0सी0ई0 ऐप पर अपलोडिंग की भी कार्यवाही की गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा तहसीलदार सदर विकास पाण्डेय, सांख्यिकीय निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, मीडिया के नेसार अहमद, हल्का लेखपाल पुनीत कुमार श्रीवास्तव, काष्तकारगण आदि मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal