वाराणसी जोन अंतर्गत 10 जिले की टीम कर रही प्रतिभाग।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी ने शाल व स्मृतिचिन्ह भेंट कर पुलिस अधीक्षक का किया आभार प्रकट।
ओबरा-स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम में बुधवार को 21वीं अंतर जनपदीय तीन दिवसीय जोनल पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता वाराणसी जोन का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक सोंनभद्र आशीष श्रीवास्तव व ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी ने पिच पर पहुचकर फीता काटकर किया।उद्घाटन मैच गाजीपुर व मऊ के बीच खेला गया।जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा किये गए टॉस के बाद गाजीपुर की टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया गया।
इस दौरान प्रतियोगिता में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओपी सिंह,एएसपी अभय नाथ त्रिपाठी,सीओ सदर अभिनव यादव,थाना प्रभारी ओबरा विजय प्रताप सिंह,आरआई सोंनभद्र अरुण कांत सिंह,पीआरओ,क्रिकेट एसोशिएसन अध्यक्ष अजीज खान,सुनील मिश्रा, राजू यादव,नीरज भाटिया,कलीम खान ,रमेश यादव,मुकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।संचालन अशोक सिंह द्वारा किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal