
मुजफ्फरपुर।मुज़फ़्फ़रपुर एसएसपी जयंत कांत के विशेष निर्देश पर सिटी एसपी नीरज कुमार और नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना में मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों से हथियार के साथ 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिला के बोचहां, बरुराज और कांटी थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है. पकड़े गए सभी बदमाशों पर पूर्व में जिला के कई थाना में मामला दर्ज हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधकर्मियों की पहचान काँटी थाना क्षेत्र के गरम चौक दामोदरपुर निवासी अमन कुमार शाही उर्फ़ अमन राइडर ( मूलतः कुढ़नी थाना क्षेत्र के अनंत कमतौल निवासी), काँटी के राहुलनगर दामोदरपुर निवासी प्रिंस कुमार (मूलतः देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया चौक निवासी), ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर निवासी सौरभ कुमार उर्फ़ भोलू झा (मूलतः सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थानांतर्गत शिवनगर निवासी) और ब्रह्मपुरा थाना के ही राहुल नगर, इंडेन गैस एजेंसी के नजदीक के निवासी नितीश राज उर्फ़ विक्की (पारु थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी) के रूप में की गई है.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal